PUBG ban होने के बाद भारत में made in India मोबाइल गेम Fau G अक्टूबर में होगा लॉन्च
भारत सरकार द्वारा PUBG मोबाइल गेम पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाने के बाद। भारतीय गेम developer कंपनी Ncore ने पूर्णतया स्वदेशी तकनीक द्वारा निर्मित मोबाइल गेम FAU G अक्टूबर में लांच करने को कहा है।
Ncore game बनाने वाली एक कंपनी है जिसके संस्थापक विशाल गोंडल ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से जानकारी देते हुए कहा कि हमारी टीम मई-जून से ही इस FAU G मोबाइल खेल पर काम कर रही है। और इसे बनाने में हमें तकरीबन 1 वर्षों से भी ज्यादा का समय लग गया है। विशाल गोंडल ने यह भी बताया कि पाबूजी की लोकप्रियता को देखते हुए हमने यह फैसला लिया कि पब्जी ही की तरह हम एक स्वदेशी Mobile game को लांच करेंगे।
पब्जी के प्रशंसकों का यह कहना है कि भारतीय सरकार विशाल गोंडल की कंपनी Ncore से भारी मात्रा में। पैसे ले चुकी है। इसीलिए पब्जी को बंद कर दिया गया।
इसका जवाब विशाल गोंडल ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर दिया है।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने हाल ही में हुई उनके मन की बात कार्यक्रम में। भारतीय एप डेवलपमेंट पर जोर देते हुए कहा था कि हमारे देश के युवाओं को आगे आना चाहिए और स्वदेशी विधि से निर्मित ऐप और मोबाइल गेम को विकसित करना चाहिए। अतः भारतीय स्वदेशी कंपनी Ncore इस ऐप को अक्टूबर के माह में भारतीय Google play store पर उतारने का फैसला लिया है।
फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने भी FAU G GAME प्रशंसा की
भारतीय सैनिकों के साथ हर बड़ी मुसीबत में खड़े रहने वाले भारतीय बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के अभिनेता अक्षय कुमार ने स्वदेशी Fau G मोबाइल गेम की प्रशंसा की है। और उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से जानकारी देते हुए यह भी बताया है कि गेम बनाने में 20% का योगदान भारत के वीर फाउंडेशन की तरफ से किया गया है।
किस तरह का होगा FUA G मोबाइल गेम
इस मोबाइल फोन गेम को इसी वर्ष अक्टूबर माह में लांच किया जाएगा। एन कोर कंपनी की तरफ से यह जानकारी मिल रही है कि इस मोबाइल गेम में भारतीय सेना के अदम्य साहस को दिखाया जाएगा और गलवान घाटी को बीच में दिखाया जाएगा। जहां पर आप भारतीय सैनिकों के साथ युद्ध संघर्ष कर सकते हैं। इस खेल के निर्माताओं का कहना है कि इससे भारतीय जनता में अपने देश के प्रति देशभक्ति की भावना जागरूक होगी क्योंकि इसमें हमारे देश में जो संघर्ष चल रहा है चीन और भारत के मध्य इसी पर गेम के लेवल बनाए गए हैं। इस खेल के निर्माताओं ने यह भी जानकारी दी है कि इसमें भारतीय इतिहास में हुए पड़ोसी देशों से युद्ध को भी दर्शाया जाएगा। और लोकप्रिय मोबाइल फोन गेम पब्जी की ही तरह इसमें आप युद्ध कर सकेंगे।
अमेरिका में पब्जी बैन होने के बाद भारतीय इलेक्ट्रॉनिक और सूचना विभाग ने दिया निर्णय लिया कि भारत में भी पब्जी बैन होना चाहिए। हाल ही में पब्जी पर पूर्णतया प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसके बाद पब्जी गुजर काफी गुस्से में दिख रहे हैं। पब्जी के दीवाने लोगों ने यहां तक यह भी कह दिया था कि पब्जी बैन होने के पीछे मोदी सरकार की चाल है।
0 टिप्पणियाँ